Join Us Distributors

Online Distributors Application Form -





Note:-

डीलरशिप (वितरक बनने के लिए दिशा निर्देश


डीलरशिप / सब डीलरशिप / रिटेलर
कंपनी से जुड़ने के लिए ऊपर दिये गए तीन तरह के आवेदन किया जा सकता है । जिसकी नियम व शर्तें निम्नवत है |

डीलरशिप -:

1 -- डीलरशिप के आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपने एरिया का चुनाव कर के आवेदन कर सकते है ।

2 --यह आवेदन online / email अथवा direct ऑफिस में आकर किया जा सकता है ।

3 --आवेदन करने के पश्चात् आपको साक्षात्कार देना होगा । उसके पश्चात सिलेक्शन होने पर 15500/ - (Nonrefundable) जमा करके Registration करना होगा ।

4 --Registration होने के पश्चात् कंपनी LOI जारी कर देगी |

5 --LOI जारी करने के बाद licensing का Process (खुद से या कंपनी) के माध्यम से करना होगा । जिसका खर्च उसे भुगतान करना होगा |

6 --licensing के लिए आवश्यक जमीन गोदाम स्टोरेज की क्षमता के हिसाब से खुद की या Rent पे लेना होगा|

7 --डीलर की सुविधा के लिए security का पैसा One time - Rs 5 lac और Installment पे 200000 × 3 तीन बार में (एक वर्ष के अंदर ) देना होगा कुल 6 Lac रुपये ।

8 --रजिस्ट्रेशन एवं सिक्योरिटी का भुगतान online transfer / RTGS / Neft / By cheque / DD. अथवा नगद किया जा सकता है ।

9 --सेलेक्शन पहले आओ पहले पाओ के सिद्धान्त पर और कई लोगों के आवेदन पर डिलरशिप का चुनाव लॉटरी system द्वारा होगा |

10 --इच्छुक अभ्यर्थी अपने एरिया का चुनाव करके तुरंत Registration करवा सकतें है ।


सबडीलर शिप -:

1 --सबडीलर शिप के लिए इछुक अभ्यर्थी अपना आवेदन Online/Email अथवा direct ऑफिस आकर किया जा सकता है |

2 --सब डीलरशिप (सहायक वितरक) की अपना ऑफिस Rent पे लेना होगा । जिसका खर्च स्वयं वहन करना होगा |

3 --सब डीलरशिप सर्वप्रथम खास एवं गिने चुने एरिया को ही मिलेगा ।

4 --सब डीलरशिप के लिए Registration 15500/- (Nonrefundable) एवं सिक्योरिटी Rs. 30,0000 /- Lac (Refundable) देनी होगी ।

5 --सब डीलरशिप के लिए एक से अधिक एरिया के लिए भी आवेदन दिया जा सकता है । जिसकी सिक्योरिटी अलग- अलग देनी होगी |

6 --सब डीलरशिप के लिए गोदाम लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है |

7 --इच्छुक अभ्यर्थी बाद में गोदाम का लाइसेंस ले सकता है |

8 --रजिस्ट्रेशन एवं सिक्योरिटी का भुगतान online transfer / RTGS / Neft / By cheque / DD. अथवा नगद किया जा सकता है

9 --इच्छुक अभ्यर्थी का चयन पहले आओ पहले पाओ के सिद्धान्त पर व एक ही एरिया का एक से अधिक आवेदन आने पर लॉटरी System के द्वारा होगा |

10 --इच्छुक अभ्यर्थी भीड़ से बचने के लिए अपने एरिया का Registration तुरंत करायें |

रिटेलर -:

1 --रिटेलर के लिए आवेदन online/email अथवा direct ऑफिस में आकर दिया जा सकता है |

2 --रिटेलर के लिए सर्वप्रथम खास एवं गिने चुने एरिया के लिये ही दिया जायेगा |

3 --रिटेलर के लिए Registration फीस 15500 /- (Nonrefundable) एवं सिक्योरिटी फीस 1 Lac होगा ।

4 --रिटेलर के इच्छुक अभ्यर्थी जिस एरिया के लिये आवेदन करेगा उसी एरिया का होना चाहियें ।

5 --इच्छुक अभ्यर्थी पहले से या पूर्ववत कोई कार्य करता हो अथवा कर रहा हो तभी पात्र होगा ।

6 --रिटेलर के लिए पात्रता फुटकर शॉपकीपर / प्राविजन स्टोर कीपर गल्ले वाले - इत्यादि इसी प्रकार के लोगो को दिया जायेगा ।

7 --रिटेलर - अभ्यर्थी सिर्फ 6Kg, 15Kg, एवं 17Kg कॉमर्शियल कनेक्शन कर सकते है ।

8 --रिटेलर अभ्यर्थी डोमेस्टिक कनेक्शन कंपनी की किसी नजदीकी शाखा से कर सकते है । जिसका कमिशन उसी शाखा के माध्यम से मिलेगा |

9 --रजिस्ट्रेशन एवं सिक्योरिटी का भुगतान online transfer / RTGS / Neft / By cheque / DD. अथवा नगद किया जा सकता है ।

10 --इच्छुक अभ्यर्थी भीड़ से बचने के लिए अपने एरिया का Registration तुरंत करायें |